कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज चम्पावत में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के जनपद में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता करने की भी अपील की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और जब भी वह उत्तराखंड आते है कुछ न कुछ उत्तराखंडवासियों को देकर जाते है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद में आगमन को लेकर हर एक उत्तराखंड वासी उत्साहित है। बैठक को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पीएम मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोग पहुँचे, इसकी पूर्ण चिंता की जाये।
इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय सहित कई लोग उपस्थित रहे