कार्यक्रम का आगाज करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री मयंक शर्मा जी ने बच्चों से वैदिक गणित तथा अबेकस के जादुई प्रभाव पर अपने विचार रखे
वैदिक गणित एवं अबेकस एक्सपर्ट मिस्टर अजय जोशी ने बच्चों में उत्साह को जागते हुए गणित को एक सरल प्रक्रिया बना दिया।कार्यक्रम के अंत में बच्चों की
प्रतिक्रिया देखने लायक थी मानो उन्हें कोई जादुई छड़ी प्राप्त हो गई हो, वे फिंगर टिप्स पर बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन करते हुए दिखाई दिए। 21वीं सदी में समरसता की दिशा में समृद्धि और समाज का विकास एक महत्वपूर्ण कदम है। जोशी मानते हैं कि युवा पीढ़ी को तकनीकी, सामाजिक और उद्यम क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए समर्थन और प्रेरणा का स्रोत बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है
कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता तथा शिक्षक भी काफी उत्साहित नजर आए