लोगो को निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये किया जागरूक
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर जनपद के सभी अंतरराज्यीय/ अंर्तजनपदीय बॉर्डर्स पर दून पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों तथा पीएसी के साथ लगातार की जा रही है प्रभावी चेकिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी अधीनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए

संवेदनशील स्थानों पर चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में आज दिनांक 06-03-2024 को क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व मे प्रेमनगर पुलिस द्वारा पैरामिल्ट्री फोर्स एसएसबी 62 बटालियन के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत ’त्यागी मार्केट , ठाकुरपुर , स्मिथनगर , मोहनपुर’ आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई


आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जनपद के सभी अंतरराज्यीय/अंर्तजनपदीय बॉर्डर्स तथा जनपद के आन्तरिक बैरियरो पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलो तथा पी0ए0सी0 को नियुक्त कर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की प्रभावी चौकिंग सुनिश्चित की जा रही है, ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध धन की आवाजाही पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *