अभियुक्तों के कब्जे से छोटा हाथी से चोरी की गई 02 बैटरी की गई बरामद दिनांक 06-03-2024 को शशीकान्त शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी त्रिवेणी विहार जनपद देहरादून द्वारा थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05-03-2024 को उन्होंने अपना वाहन सं0-UK08CA-9750 (छोटा हाथी) TCI कम्पनी ट्राँसपोर्टनगर के सामने खडा किया था, उसके बगल मे एक अन्य वाहन भी खडा था। अगले दिन सुबह जब अपना वाहन लेने आये तो देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दोनो वाहनों से बैटरिया चोरी कर ली थी। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 166/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई । गठित पुलिस टीम द्वारा वादी से पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबीर की सूचना पर राजाराम मोहन राय चौक से घटना में शामिल 02 अभियुक्त गणो (1) आशुतोष शर्मा S/O सुनीत शर्मा निवासी ब्रह्मकुमारी आश्रम मोहल्ला कायसथवाडा देवबन्द जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष ,2- अनुज कुमार S/O मीर सिंह निवासी कस्बा तीतरो ब्लॉक गंगो तहसील नूकुर जिला सहारनपुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर से घटना में चोरी की गई 02 बैटरियां बरामद की गई, जिन्हें अभियुक्तों द्वारा ट्राँसपोर्टनगर से छोटा हाथी से चोरी करना स्वीकार किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1- आशुतोष शर्मा S/O सुनीत शर्मा निवासी ब्रह्मकुमारी आश्रम मोहल्ला कायसथवाडा देवबन्द जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष ।
2- अनुज कुमार S/O मीर सिंह निवासी कस्बा तीतरो ब्लॉक गंगो तहसील नूकुर जिला सहारनपुर उम्र 24 वर्ष ।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-

1- 01 काले रंग की बैटरी DYNEX कम्पनी
2- 01 लाल रंग की बैटरी UPLUSENEWTECHNOLOGY BATTRERY

पुलिस टीम

1- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-अ0उ0नि0 सुभाष कुमार
3- कानि0 सूरज सिह राणा
4 -कानि0 सन्दीप कुमार
5-कानि0 अमोल राठी
6-कानि0 सुधीर नौटियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *