पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस ने गुमशुदा महिला व उसकी तीन वर्षीय पुत्री को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया दिनांक 15 अप्रैल 2024 को वादी द्वारा थाना सेलाकुई में अपनी पत्नी व पुत्री (03 वर्ष) की गुमशुदगी की सूचना दी गई, जिस पर ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12- 5-2024 को गुमशुदा वादिनी की पत्नी एवं उनकी तीन वर्षीय पुत्री को सकुशल बरामद किया गया तथा परिजनों को बुलाकर उक्त दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला द्वारा बताया कि वह पारिवारिक अनबन के कारण अपनी पुत्री को लेकर अपने चाचा के पास लखीमपुर खीरी चली गई थी। परिजनों द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम एवं समस्त सहयोगी टीमों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक शेखर नौटियाल
2-अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3- म0हे0का0 मलकीत कौर
4-कांस्टेबल आशीष राठी
5- कांस्टेबल राजेश रावत
6- कांस्टेबल मुन्ना चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *