RTO ENF देहरादून द्वारा शून्य उत्सर्जन दिवस के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक करना था इस अवसर पर enforcement team ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों, सार्वजनिक परिवहन चालकों एवं यात्रियों को शून्य उत्सर्जन के महत्व के बारे में जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि छोटे-छोटे कदम जैसे—वाहनों की नियमित सर्विसिंग, साझा यातायात (carpooling), साइकिल या पैदल चलने की आदत तथा ई-वाहनों का प्रयोग—प्रदूषण घटाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी वाले पैम्पलेट तथा सार्वजनिक वाहनों में उपयोग के लिए ईको-फ्रेंडली कचरा थैले वितरित किए गए, ताकि यात्री स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक प्रदूषण कम हो Parivahan vibhag देहरादून ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मिलकर हरित और स्वच्छ देहरादून बनाने में योगदान दें।
अनुराधा पंत ,परिवहन कर अधिकारी आनंद रतूड़ी ,परिवहन पर्यवेक्षक
अरविंद सिंह ,परिवहन पर्यवेक्षक
शशिकांत टेंगोवाल ,परिवहन पर्यवेक्षक
तथा अन्य प्रवर्तन कार्मिक

ये भी पढ़ें:  त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *