उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति सख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016. दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुसूची-3 के कमांक-04 पर अंकित गुरु रविदास जयंती दिनांक 12 फरवरी, 2025 हेतु E घोषित निर्बन्धित अवकाश में आशिक संशोधन करते हुए गुरु रविदास जयंती हेतु दिनांक 12 फरवरी, 2025 (बुधवार) को राज्य सरकार के कार्यालयों में (सचिवालय, बैंक एवं कोषागार को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है

2-सचिवालय, बैंक एवं कोषागार सामान्य कार्य दिवसों की भांति यथावत् खुले रहेंगें