माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी (से0नि0) ने आज राजभवन में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार एवं एएसपी, हिसार डॉ राजेश कुमार मोहन द्वारा लिखित यू0पी0एस0सी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी पुस्तक “इंटरनेशनल रिलेशंस फॉर जनरल स्टडीज़” का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व डीजीपी उत्तराखंड श्री अनिल रतूड़ी एवं राज्यपाल की अतिरिक्त सहायक सचिव श्रीमती स्वाति भदोरिया IAS विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह जी (से0नि0)ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को समझना बेहद आवश्यक है l उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी शर्तों के अनुसार दूसरे देशों से अंतरराष्ट्रीय संबंध निर्धारित करता है l पूर्व डीजीपी, उत्तराखंड श्री अनिल रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रों के मध्य बेहतर समन्वय से बड़ी समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सकता है l पुस्तक के लेखक पूर्व डी0जी0पी, उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि आज हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेते हुए अपने नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखकर निर्णय लेता है l

यह पुस्तक “इंटरनेशनल रिलेशंस फॉर जनरल स्टडीज” यू0पी0एस0सी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य विश्व के विभिन्न राजनीतिक और सांख्यिकीय मामलों को समझाना है, जो सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में एक महत्वपूर्ण विषय है। यह पुस्तक पाठकों को विश्व की गतिशीलता के साथ-साथ हमेशा बदलते और विकसित होते विश्व में ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।

इस पुस्तक को लिखते समय यू0पी0एस0सी के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उसकी मुख्य धाराओं पर जोर दिया है। पुस्तक को रीडर फ्रेंडली बनाने के लिए लेखक ने मानचित्र, तालिकाएं और फ्लो चार्ट्स का प्रयोग किया है, जो पाठकों की समझ को विकसित करने के साथ ही स्मृति को बढ़ावा देने में मदद करता है।

सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के समस्त विषयों को गहन रणनीतिक बातचीत की अवधारणा के आधार पर लिखा गया है, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तर लिखते समय सहायक होगी।

इसके अतिरिक्त, पुस्तक में यू0पी0एस0सी के पिछले वर्षों के प्रारंभिक और मुख्य प्रश्नों का विस्तृत विश्लेषण भी है, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा। इस पुस्तक का महत्व यह भी है कि यह परीक्षा के अंतर्गत इंटरव्यू के दौरान अंतरराष्ट्रीय विषयों पर सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को एक बेहतर समझ भी प्रदान करेगी। कार्यक्रम के दौरान मैकग्रा हिल के वाइस प्रेसिडेंट आशुतोष वर्मा एवं अन्य सम्मानित गण शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *