पौड़ी:उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटों की गिनती लगभग जारी है तो कहीं परिणाम आ चूका है नही पौडी जिले के

खिर्सू ब्लॉक पोखरी क्षेत्र पंचायत सीट क से राजेश्वरी देवी ने जीत का परचम लहराया है राजेश्वरी देवी ने 80 वोटों से जीत हासिल की राजेश्वरी देवी ने जीतने के बाद जनता का धन्यवाद किया और कहा

ये भी पढ़ें:  सूबे में शीघ्र होगा राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण का गठनः डॉ. धन सिंह रावत

कि जिस तरह आपने मेरे पर विश्वास जताया उसी विश्वास पर खरे उतरकर जनता की सेवा करुंगी क्षेत्र पंचायत राजेश्वरी देवी नहीं

बल्कि जनता बनी है जनता की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक लडी जायेगी गांव में सड़क बिजली शिक्षा, स्वास्थ्य, के क्षेत्र में काम किया जाएगा और जिन लोगों की अभी तक वृद्ध पेंशन, राशनकार्ड संबंधित कार्य जिन लोगों का नहीं बना है उनका बनाया जाएंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *