उत्तराखंड सरकार ने 24 घंटे के भीतर कई आईपीएस, आईएएस, पीपीएस और पीसीएस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया है. 17 मार्च की रात को शासन ने 20 से अधिक अधिकारियों को तबादले किए. इसके कुछ घंटों के बाद अब शासन ने पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) अधिकारियों के तबादला किए. 15 अधिकारियों को अपने-अपने जिले से हटाकर दूसरे जिलों में भेजा गया है. प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद लगातार शासन और प्रशासन में भी फेरबदल दर्ज किया जा रहा है

शिव चरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल से हटाकर अधिशासी निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान, उधम सिंह नगर भेजा गया.
विवेक कुमार राय को नगर आयुक्त काशीपुर से अपर जिलाधिकारी, नैनीताल भेजा गया.
निर्मला को उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर से उप जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर ट्रांसफर किया गया.
रविंद्र बिष्ट का उप जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर से उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर तबादला किया गया.
गोपाल सिंह चौहान को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी से प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर बनाया गया.