केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक, हाथी बड़कला में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री मयंक शर्मा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें:  जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र – राहत एवं बचाव कार्य जारी

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्य, और कविताओं का आयोजन किया गया, जिससे विद्यालय का माहौल देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम में अभिभावकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर पर अपने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें:  अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध एमडीडीए की सख्त कार्रवाई

प्राचार्य मयंक शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की ओर प्रतिबद्ध रहने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने सभी को एकजुट किया और एक सशक्त राष्ट्र की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापित विकास प्रभाकर , प्रवक्ता भौतिकी, द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *