लोक पंचायत तीर्थ समिति आगामी 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी ठीक उसी समय लोक पंचायत तीर्थ क्षेत्र हरीघाट हरिपुर में यमुना कृष्ण धाम निर्माण एवं यमुना की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शीला संग्रह कार्यक्रम का आयोजन करेगी लोक पंचायत यज्ञ क्षेत्र हरीघाट हरिपुर में लोक पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यमुना कृष्ण धाम का निर्माण और मां यमुना की प्रतिमा हरीघाट में स्थापित करने के लिए लोक पंचायत के कार्यकर्ता श्रमदान करेंगे और 22 जनवरी को यमुना नदी से मंदिर धाम निर्माण के लिए शिलाएं एकत्रित करेंगे यमुना कृष्ण धाम हरिपुर के अध्यक्ष गंभीर चौहान ने कहा है कि प्रत्येक शीला पर जय जमुना मैया, जय श्री राम, जय श्री कृष्णा लिखा जाएगा और शीलाओं का संग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह कार्य 22 जनवरी अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाए रखने के लिए किया जा रहा है इस अवसर पर लोक पंचायत के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा है कि विश्व के इतिहास में 22 जनवरी को हमेशा याद रखा जाएगा, 500 वर्षों से मन्दिर निर्माण के लिए चले आए संघर्ष के बाद 22 जनवरी का दिन मंदिर के अंदर श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमित्त हुआ है। जौनसार बावर क्षेत्र भी इस तिथि को हमेशा याद रखें इसलिए 22 जनवरी को यमुना कृष्ण धाम के निर्माण के लिए शीलाओं का संग्रह श्रमदान एवं कार सेवा करके किया जाएग पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसर नेगी ने कहा है कि जमुना कृष्ण धाम निर्माण के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरण किया जाएगा और इस धाम का निर्माण स्वयं के प्रयासों से करना है।इसलिए शीला संग्रह कार्यक्रम में लोक पंचायत के कार्यकर्ता श्रमदान करेंगे विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी

भारत चौहान ने कहा है कि जौनसार बावर के प्रवेश द्वार कालसी में जहां सम्राट अशोक का शिलालेख है, अश्वमेध यज्ञ का इतिहास जुड़ा है वही यमुना कृष्ण धाम भी भविष्य के संभावनाओं को प्रबल करेगा और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही आध्यात्मिक रूप से भी लोगों के अंदर जागृति उत्पन्न होगी इस अवसर पर मोहन खत के स्याणा जयपाल सिंह चौहान, एसएमआर डिग्री कॉलेज के चैयरमेन अनिल तोमर, यमुना कृष्णा धाम के सचिव सतपाल चौहान, शिवानंद उनियाल, प्रीतम सिंह, सुंदरलाल नौटियाल, केशर नेगी, विजय राम शर्मा, गंभीर सिंह, प्रधान कांति चौहान, सुरेंद्र नेगी, जवाहर राणा, दिनेश रावत, कल्याण चौहान आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
जमुना कृष्ण धाम के नीव में लगने वाले प्रत्येक पत्थर पर जय श्री राम, जय जमुना मैया, जय श्री कृष्ण लिखा जाएगा। ताकि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की स्मृति चिरस्थाई बनी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *