देहरादून उत्तराखंड में जन विरोध और आलोचना को देखते हुए आबकारी विभाग ने व्यक्तिगत बार लाइसेंस के फैसले को फिलहाल टाल दिया है।यह आबकारी विभाग की आबकारी नीति और निर्णय दोनो पर ही सवाल खड़े कर रहा है दरअसल राजधानी दून में बीते दिनों एक घरेलू बार लाइसेंस जारी हुआ था इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया था विवादो में रहने वाले आबकारी महकमे में एक बार फिर से सवाल में है क्योंकि विभाग ने अपने ही फैसले को रोल बैक किया हैं



बिग ब्रेकिंग:घर मे बार का आदेश रद्द, जनभावनाओं के चलते सरकार का फैसला
Bysamacharupuk.com
Oct 11, 2023