जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रपुर से SDRF टीम को सूचना मिली कि भोगपुरडाम में एक युवक बूटा सिंह पुत्र श्री टिक्का सिंह,उम्र 25 वर्ष,निवासी भोगपुरडाम तीरथ सुंदरनगर पतरामपुर थाना जसपुर डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना पर पोस्ट रुद्रपुर से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई

ये भी पढ़ें:  मानसून में जल भराव समस्या निदान के लिए डीएम ने गठित की Quick response teams.

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर भोगपुरडाम व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया परन्तु उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया। SDRF टीम द्वारा आज दिनांक 29 जनवरी को पुनः उक्त डूबे युवक की सर्चिंग की गई।सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा भोगपुरडाम से उक्त युवक का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *