मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 05 दिनों में कुल 40 कावड़ियों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के द्वारा डूबने से बचाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में 04 टीमें नियुक्त की गई हैं, जिनमें कुल 24 डीप ड्राइवर्स जवान नियुक्त हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश क्षेत्र में 02 टीमें तैनात की गई है। जिनमें से एक टीम ढालवाला में रिजर्व रखी गई है। उन्होंने जनपद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान डूबते कांवड़ियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए मुख्य आरक्षी आशिक अली, मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह व आरक्षी शिवम को 02-02 हजार रुपये व कांगड़ा घाट पर तैनात समस्त SDRF टीम को रु 2,500 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांगड़ा घाट पर तैनात पूरी SDRF टीम को पुरस्कृत करने हेतु उच्च अधिकारियों से भी अनुशंसा की है।
कांगडा घाट पर तैनात एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का विवरण
- उप निरीक्षक पंकज खरोला
- मुख्य आरक्षी आशिक अली
- मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह
- आरक्षी प्रदीप रावत
- आरक्षी अनिल कोठियाल
- आरक्षी सुरेंद्र कुमार
- फायरमैन लक्ष्मण सिंह
- आरक्षी संदीप सिंह
- आरक्षी रजत तोमर
- आरक्षी शिवम सिंह