उखीमठ पुलिस के द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की चोपता मार्ग ज्यादा बर्फ पड़ गयी है l जिसमे 15 सदस्यीय पर्यटक दल फंसा है, रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना पर SDRF टीम निरीक्षक
कर्ण सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ
सभी 15 पर्यटकों तक पहुँच बनायी व सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकालकर व मार्ग में गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया गया व सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ की उक्त सभी 15 पर्यटक चोपता मार्ग पर घूमने गये थे व रिसोर्ट में रुके थे अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फ पड़ गयी,जिसमे सभी यात्री फंस गए हैं