आज दिनांक 16/7/24 को उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने निवास भाऊवाला और हिंदूवाला में

आंवला,सरीफा,लीची,कटहल,नीम आदि फलदार पोधो का रोपण किया । उत्तराखंड के सांस्कृतिक और लोक पर्व हरेला को पूरे प्रदेश में ज़ोर शोर से मनाया जाता है जिसमे प्रदेश के लोग अनेक पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ावा दिया जाता है इसी प्रकृति के पर्व पर उत्तराखंड भाजपा की वरिष्ट नेत्री लक्ष्मी कपरुवान

ये भी पढ़ें:  छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

अग्रवाल ने परवादून पहुंचकर लोगो को प्रदेश और प्रकृति के संबध में हरेला पर्व की खूबसूरती के बारे में बताया और जगह जगह पौधारोपण भी किया। इस मौके पर लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की प्रार्थना की और कहा कि आज हरेला पर्व को पूरा देश देखता है और प्रदेश की प्रकृति को और ज़्यादा सौंदर्य बनाने के लिए हमे हरेला के महत्व को समझना चाहिए इस मौके पर लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल,आनंदी नेगी, बाला देवी,प्रेमलता, मालती भट्ट,सविता रानी, इंदुबाला, विकास भदोला,नितिन चौहान, घनश्याम आदि लोग मौजूद थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *