वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार चलाया जा रहा है अभियान।
1- कोतवाली डोईवाला
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अवैध नशा तथा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुपालन मे कार्यवाही करते हुए थाना डोईवाला पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान हर्रावाला तथा लालतप्पड क्षेत्र से 01 महिला तथा 01 पुरूष अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता:
01: बीना यादव पत्नी स्व0 नरेश कुमार निवासी नियर भद्रकाली मन्दिर गुल्लर घाटी नकरौदां डोईवाला उम्र 39 वर्ष (हर्रावाला क्षेत्र से)
बरामदगी: 54 पव्वे देशी शराब
पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0-09/24 धारा 60 (प) आबकारी अधि0
02: जीवन शर्मा पुत्र ललित शर्मा निवासी फतेहपुर टांडा डोईवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष
बरामदगी: 52 पव्वे देशी शराब
पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0-10/24 धारा 60 (प) आबकारी अधि0
दोनो अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कोतवाली पटेलनगर
62 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांक 11.01.2024 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग विशाल मेगा मार्ट के पीछे पटेलनगर से एक अभियुक्त को कुल 62 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
राम रहीश पुत्र परस राम निवासी बिग बाजार ISBT के पास झुग्गी झोपडी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 34 वर्ष
बरामदगी विवरण
62 पव्वे देशी शराब जाफरान मसालेदार