अभियुक्तो के कब्जे से 158 पव्वे देशी शराब, तथा 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

अवैध खुखरी के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

01: कोतवाली ऋषिकेश:-

104 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार:-

ऋषिकेश पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त राम आसरे को आईडीपीएल डाकघर के पास से 52 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ तथा एक अन्य अभियुक्त शिव कुमार को खदरी रोड से 52 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया है, दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: राम आसरे पुत्र मूरत निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल
02: शिव कुमार पुत्र मांगे राम निवासी मोहल्ला रविदासपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी चौधरी कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

बरामदगी:

कुल 104 पव्वे अवैध देसी शराब

02: कोतवाली डोईवाला:-

54 पव्वे देसी शराब तथा 05 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पानी की टंकी बडोवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला से अभियुक्त निहाल पुत्र स्व0 श्री प्रवीन कुमार निवासी तल्ली जौली वार्ड न0-4 जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष से 54 पव्वे देसी शराब तथा लालतप्पड क्षेत्र में चाण्डी प्लान्टेशन लालतप्पड डोईवाला से अभियुक्त अजय कुमार पुत्र अनंगपाल निवासी चाण्डी प्लांटेशन लाल तप्पड थाना डोईवाला उम्र 26 वर्ष से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- निहाल पुत्र स्व0 प्रवीन कुमार निवासी तल्ली जौली वार्ड न0-4 जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

2- अजय कुमार पुत्र अनंगपाल निवासी चाण्डी प्लांटेशन लाल तप्पड, थाना डोईवाला, उम्र 26 वर्ष

3- थाना सहसपुर

सहसपुर पुलिस द्वारा 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 07.04.2024 को चेकिंग के दौरान ग्राम धारडा से एक अभियुक्त को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1- मिजान सिंह पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह निवासी ग्राम धारडा पोस्ट ढलानी, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 44 वर्ष

बरामदगी विवरणः-
50 लीटर अवैध कच्ची शराब

4 – कोतवाली डालनवाला

चोरी की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को अवैध खुखरी के साथ किया गया गिरफ्तार

दिनाँक 07/04/2024 की रात्रि डालनवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बलबीर रोड टंकी के पास से चोरी की फिराक में घूम रहे 01 अभियुक्त को 01 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

हिमांशु पुत्र रामलाल, निवासी- बिंदाल पुल (क्लिनिक वाली गली) निकट प्रथम पेट्रोल पंप, थाना-केंट, देहरादून, उम्र-27 वर्ष।

बरामदगी:- 01 नाजायज खुंखरी

आपराधिक इतिहास:- अभियुक्त पूर्व में थाना रायपुर से चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *