बीती रात्रि भारी वर्षा होने से श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली इत्यादि स्थानों पर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण अनेक यात्री रास्ते में ही फंसे हुए थे। श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार SDRF टीमों द्वारा रात्रि में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके माध्यम से 200 यात्रियों को सुरक्षित GMVN पहुँचाया गया। आज प्रातः पुनः SDRF रेस्क्यू टीमें श्रीकेदारनाथ, लिंचोली व सोनप्रयाग से बाधित हुए रास्तों से यात्रियों को पार कराने के लिए मौके पर पहुँची। गौरीकुंड व भीमबली के बीच मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कई यात्री वहां फंसे हुए थे। SDRF टीमों द्वारा लगभग डेढ़ किमी पहाड़ पर ऊपर व इतना ही नीचे की तरफ वैकल्पिक मार्ग बनाया। हालांकि मार्ग संकरा था परंतु SDRF जवानों द्वारा यात्रियों को पूर्ण सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग पहुँचाया जा रहा है। अभी तक लगभग 1500 यात्रियों को वहाँ से निकाला जा चुका है परंतु अभी भी कुछ यात्री फंसे हुए है
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को गति देने के लिए श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार SDRF की 01-01 बैकअप टीम पोस्ट रतूड़ा व अगस्त्यमुनि से घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। SDRF टीम द्वारा सभी को निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। SDRF जवान पूर्ण समर्पण के साथ मौके पर डटे हुए है ताकि सभी यात्रियों को सकुशल निकाला जा सके।