गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम थाना सेलाकुई पर वादी मुशाहिद पुत्र शाहिद हसन निवासी करेली थाना सुभाष नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की लेबर चौक सेलाकुई से अपने घर की ओर जाते समय पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु०अ०सं०- 95/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर ङिक्सन कंपनी के पास खाली ग्राउंड से घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ तथा नदीम को घटना में छीने गये मोबाइल फ़ोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK16D 3237 के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

अभियुक्त का नाम पता

1- आसिफ पुत्र इकबाल निवासी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- नदीम पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष

ये भी पढ़ें:  ड्यूटी पर तैनात महिला दरोगा पर हमला, मां-बेटी हिरासत में

बरामद माल

1- एक स्मार्ट मोबाइल फोन मोटरोला रंग काला
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UK 16D 3237

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० पी०डी भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० भारत सिंह
3- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
4- का० प्रवीण
5- कां० उपेंद्र भंडारी
6- कां० मुकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *