केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, हाथीबड़कला, देहरादून ने 1 अक्टूबर, 2023 को केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ. सुकृति रैवानी के कुशल मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम का विषय “कचरा
मुक्त भारत” था, जैसा कि शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय द्वारा ग्रहण किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मयंक शर्मा, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, हाथीबड़कला, देहरादून द्वारा शिष्यों को संबोधित करने और उन्हें गांधी जी की शिक्षाओं और नैतिक आचरण को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ हुई। सभी ने
अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ पूरे कर्तव्य के साथ ली। विद्यालय में समस्त उत्साही विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। उनमें से प्रत्येक ने विद्यालय परिसर, सालावाला पार्क और राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय में “श्रमदान” के लिए एक घंटा समर्पित किया।
यह दिन सभी को गांधीजी के मार्गदर्शक मूल्यों और ईमानदारी का स्मरण करता है और बताता है कि वह किस तरह वह आने वाली पीढ़ियों को आज भी प्रेरित करते हैं इस कार्यक्रम में
केंद्रीय विद्यालय की कमिश्नर (D C ) सुकृति रवानी और K.V. 1 के प्रिंसिपल मयंक शर्मा टैगोर विला पीएनबी ब्रांच बैंक के रीजनल हैड धर्मेंद्र खारोला क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कठैत,K.V. 1 के समस्त टीचर स्टाफ और छात्र छात्रों, नगर निगम के पर्यावरण मित्रों द्वारा सालावाला क्षेत्र मे जागरूकता रैली निकाली गई, स्वक्षता के लिए शपथ ली गई,और पार्कों में , क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया