हरिद्वार से नशे के इंजेक्शन लाकर स्कूली वाहन में करता था सप्लाई
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना का साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे की रोकथाम हेतु दून पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ-साथ नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 02.01.2024 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत एक नशा तस्कर बाहरी जनपदों से नशीले इंजेक्शन लाकर नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में बेच रहे है । सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु रवाना की गयी।
पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए सिक्यूआई तिराहा रायपुर के पास दौरान चैकिंग अभियुक्त शुभम कुमार को मय वाहन सं0 UK07TA-7673 (वैन) के गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कमर्शियल मात्रा में प्रतिबन्धित कुल 46 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ में अभियुक्त शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि वह पेशे से बिजली फिटिंग का काम करता है। अपने महंगे शौकों की पूर्ति के लिये वह नशीले इंजेक्शन बहादराबाद हरिद्वार से एक व्यक्ति से खरीद कर लाता है जिन्हे वह नशे के आदि लोगों को बेच देता है, जिसकी उसे अच्छी कीमत मिल जाती है। पुलिस से बचने के लिये उसके द्वारा अपने पहचान वाले से स्कूल का वाहन लिया जाता है तथा उसी वाहन में नशे के आदि लोगों को ऊँचे दामों पर नशे के इंजेक्शन को बेचा जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त
शुभम कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी वार्ड न0 01 अपर नत्थनपुर निकट आर्य समाज मंदिर आदर्श कालोनी 06 नम्बर पुलिया, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष
बरामद माल
1- Buprenorphine injection IP LEEGESIC के 17 इंजेक्शन
2- Promethazine hydrochloride injection IP PHENERGAN के 17 इजेंक्शन
3- Diazepam injection के 12 इंजेक्शन
पुलिस टीम :-
1- श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून
2-उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर देहरादून
3-वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
4-उ0नि0 राजीव धारीवाल
5-कानि0 विनोद कुमार
6-कानि0 प्रदीप कुमार