अभियुक्तो के कब्जे से 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 212 ग्रा0 अवैध चरस पुलिस ने की बरामद

थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 08 ड्रम लहन को बरामद कर किया नष्ट

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के संबंध सभी अधीनस्थों को कडे दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। निर्गत निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही का विवरण:

01: कोतवाली ऋषिकेश

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा गंगा भवन शिवाजी नगर के पास खाली प्लॉट से एक अभियुक्त को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
संजय पुत्र स्वर्गीय कबूल चंद निवासी वैदिक नगर, थाना रायवाला, देहरादून

बरामदगी:
04 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की

पुलिस टीम
01-उप निरीक्षक विनेश कुमार, चौकी प्रभारी एम्स
02-हेड कांस्टेबल संदीप राठी 03-कांस्टेबल कुलदीप

02 – कोतवाली डोईवाला

उक्त निर्गत निर्देशो के क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान हंसुवाला दूधली रोड, डोईवाला से एक संदिग्ध स्कूटी संख्या: यू0के0-14-एफ -9071 को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी सवार अभियुक्त अरूण तिवारी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम कुडी थाना छपरौली जनपद बागपत उम्र 26 वर्ष हाल पता गली न0 27 गुमानीवाला थाना ऋषिकेश को 90 पव्वे अवैध इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0: 34/24 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
अरूण तिवारी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम कुडी थाना छपरौली जनपद बागपत उम्र 26 वर्ष हाल पता गली न0 27 गुमानीवाला थाना ऋषिकेश।

बरामदगी:
01- स्कूटी-यू0के0-14-एफ-9071
02- इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब- 90 पव्वे

पुलिस टीम:
01-कानि0 सुबोध नेगी,
02-कानि0 सचिन राणा

03: थाना रायवाला:

चैकिंग के दौरान पंचायतघर जोगीवाला माफी के करीब से एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-19/2024 धारा 60(1) आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
सुनील थापा पुत्र श्री राम बहादुर थापा निवासी जोगीवाला माफी रायवाला देहरादून, उम्र-31 वर्ष

बरामदगी विवरण
(1)- 10 लीटर कच्ची शराब

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सन्दीप चौहान,
  2. हे0कानि0 341 राजीव

04: थाना नेहरू कालोनी:
212 ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01 शातिर अवैध नशा तस्कर को थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने कियाए गिरफ्तार।
थाना नेहरू कालोनी में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 02/02/2024 को शिवर प्लांट तिराहा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 212 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
मनोज रावत पुत्र प्रताप सिंह रावत हाल निवासी C/oअंकित कुकरेती बी ब्लॉक सरस्वती विहार थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमरा 21 वर्ष
स्थाई निवासी – ग्राम सरास थाना मोरी उत्तरकाशी

बरामदगी:
(1)- कुल बरामद अवैध चरस- 212 ग्राम

पुलिस टीम
(1)- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(2)- कानि0विवेक राठी
(3)- कानि0 विक्रम बंगारी

05: थाना रायवाला:

दिनांक 03-02-24 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत चौकी हरिपुरकला स्थित सपेरा बस्ती के पास कच्ची शराब की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाश की तो वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला, मौके से बरामद 08 ड्रम लहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *