शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में भयानक, सड़क हादसा हो गया अनियंत्रित हुई बस लोडर से टकराई, हादसे में स्कूली बच्चों सहित कई लोगों के हताहत होने की खबर, घटना से मचा हड़कंप, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी बस,कड़ी मशक्कत के बाद बस को JCB से सीधा किया गया, बोक्सा जनजाति स्कूल से छुट्टी के बाद प्राइवेट बस में बैठकर घर जा रहे बच्चे, स्थानीय लोगों ने चलाया राहत बचाव कार्य, 108 के माध्यम से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, हादसे के बाद का भयावह मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए।
शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में भयानक सड़क हादसा, अनियंत्रित हुई बस लोडर से टकराने के बाद सड़क पर पलटी
बस में स्कूली बच्चे थे सवार जो छुट्टी के बाद जा रहे थे घर, हादसे में बस पलटने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत की खबर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को किया रेस्क्यू
घटना से मचा हड़कंप, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी बस,
कड़ी मशक्कत के बाद बस को JCB से सीधा किया गया,
स्कूल से छुट्टी के बाद प्राइवेट बस में बैठकर घर जा रहे बच्चे,
स्थानीय लोगों ने चलाया राहत बचाव कार्य, 108 के माध्यम से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि सिघंनीवाल क्षेत्र में एक बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा बस सवार 01 व्यक्ति तथा एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। उक्त दुर्घटना मे 14 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी, जो सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के सूचना एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है