मसूरी में डायलिसिस पर व अन्य गंभीर पेशंटों को जिला प्रशासन ने पंहुचाया देहरादून
पेशेंट को एयरलिफ्ट करने की थी जिला प्रशासन की योजना; मौसम खराब होने के कारण एयरलिफ्ट नही कर पाए;
डीएम के निर्देश पर एसडीएम मसूरी राहुल कुमार, एसडीएम कुमकुम जोशी ने संभाला मोर्चा मरीजों को उपचार ट्रांसशिपमेंट किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी ने एंबुलेंस के माध्यम से पेशेंट को पहुंचा देहरादून
अतिवृष्टि के कारण मसूरी रोड का एक हिस्सा वाशआउट होने से देहरादून के सीधे सम्पर्क से कटी मसूरी डायलिसिस एवं अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार हेतु ट्रांसशिपमेंट किये जाने के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मसूरी के जिला प्रशासन को किए गए अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा आज 13 मरीजों को उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार के नेतृत्व में वाहन के माध्यम से लाया गया तथा सड़क क्षतिग्रस्त क्षेत्र से उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा फोर्स एवं राजस्व कर्मचारियों की मदद से उपचार हेतु शहर तक पंहुचाया गया। पंहुचाए गए 13 लोगों में 9 डाईलिसिस, 1 हार्ट अटैक, 1 हेडइंजरी, 1फैक्ट्रचर मेटाकाप्ल बोन, एआरडीएएस से पीड़ित 1 वर्ष के शिशु को उपचार हेतु ट्रांसशिपमेंट कराते हुए एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया।उपचार हेतु लाए गए पेंशट को तत्काल उपचार की आवश्यता थी जिनमें डायलिसिस के पेंशट का डायलिसिस का समय हो गया था तथा अन्य पेंशटों को तत्काल समयावधि में उपचार की आवश्यकता थी जिस पर जिलाधिकारी ने पेंशेंट को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए किन्तु मौसम खराब होने के कारण एयरलिफ्ट नही किया जा सका जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार, तथा उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को जिम्मा सौंपते हुए तत्काल ट्रांसशिपमेंट करने के निर्देश दिए