मेडिकल लैब टैक्नोलाजिस्ट संघ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन से मुलाकात कर जनपद मे मानकों के विपरीत कार्य कर रही प्रयोगशालाओं(पैथोलाजी लैब) पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी के
निर्देशानुसार द्वारा जिस प्रकार औचक निरीक्षण कर प्रयोगशालाओं मे अनियमितताओं की जाँच कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है उसके लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया, संघ के अध्यक्ष आशीष चन्द्र खाली और महासचिव मयंक राणा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर बताया गया कि पैरामेडिकल काउंसिल मे पंजीकृत लगभग 2700 से अधिक डिग्री धारी लैब तकनीशियन होने के बावजूद उसके प्रदेश मे संचालित अधिकांश पैथोलॉजी लैबों मे अपंजीकृत, सर्टिफिकेट कोर्स इत्यादि कोर्स किये अप्रशिक्षित व अयोग्य लोग काम कर रहे हैं, इसके साथ ही विभिन्न ब्लड कलेक्शन सेंटरों मे, केमिस्ट शॉप मे भी अपंजीकृत लोगों से सैंपल कलेक्शन/ खून जाँच का कार्य लिया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है तथा इससे डिग्री धारक पंजीकृत योग्य लैब तकनीशियन रोज़गार से वंचित हैं !
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह निरंतर ऐसी अनियमित लैबों, संस्थानों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जा रही है जो जारी रहेगी ! संगठन की ओर से अध्यक्ष आशीष चन्द्र ख़ाली, महासचिव मयंक राणा, दीपक जगवान, गणेश गोदियाल, संजीव यादव आदि लोग उपस्थित रहे !