गिरफ्तार अभियुक्त जगमोहन चौहान द्वारा भारी मुनाफे का लालच देकर भोले-भाले लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर अपनी माइक्रो फाईनेंस इंडिया एसोसिएशन कम्पनी मैं कराया गया था करोड़ों का निवेश

प्राय: देखने में आया है कि मुनाफे के लालच में कई लोग छोटी-मोटी कंपनियों में निवेश करते हैं व कंपनियों द्वारा भोलेभाले लोगों का निवेश में पैसा लगाकर उसके संचालकों द्वारा विश्वास दिलाकर लोगों की गाड़ी कमाई को हड़प लिया जाता है, सभी निवेशकों से अनुरोध है कि कृपया अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसका सही प्रकार से सत्यापन करें, जांच परख करने के उपरांत ही निवेश करें। ऐसी कंपनियां जिनके द्वारा आमजन के कमाई को धोखाधड़ी कर हड़पने का प्रयास किया जाएगा उनके विरुद्ध देहरादून पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी: एसएसपी देहरादून

नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा एक निजि फाइनेंस कम्पनी खोलकर उसमें जमाकर्ताओं को अधिक रुपये का ब्याज मिलने तथा भारी मुनाफे का लालच देकर करोडो रुपये की धोखाधडी कर लोगो की गाढी कमाई की मोटी रकम हडपकर फरार होना प्रकाश में आया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दिनांक 02-10-2025 को पुलिस द्वारा स्वयं वादी बनकर उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर थाना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरूकॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 348/2025 धारा 3/21 बड्स एक्ट व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितो का संरक्षण अधि0 व 316(2)/318(4)61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि कम्पनी का फाउण्डर मेंबर जगमोहन सिंह चौहान तथा कम्पनी की डायरेक्टर श्रीमती नीलम चौहान पत्नी जगमोहन सिंह चौहान निवासी सरस्वती विहार थाना नेहरू कोलानी देहरादून तथा निवासी हैं। कम्पनी का पैसों का सारा लेन देन जगमोहन सिंह चौहान कम्पनी के उक्त कार्यालय में बैठकर आपरेट करता है तथा लोगों के साथ ठगी एवं धोखाधड़ी के उद्देश्य से लोगों को अधिक ब्याज का लालच एंव झांसा देकर कम्पनी में खाता खोलने एवं निवेश करने हेतु अपने जाल में फंसाता है। जिनकी लोकलुभावन योजनाओं के झासें मे। आकर लोग इनकी फाइनेंस कम्पनी में अपनी आरडी/एफडी तथा डीडीएस के खाते खोले जाते थे।
घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कंपनी से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज कराया गया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07-10-2025 को अभियुक्त जगमोहन सिह चौहान पुत्र स्व0 श्री श्रीचन्द चौहान को थाना रोड नेहरु कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश भर में प्रतिबंधित कफ सिरप और निम्न गुणवत्ता की औषधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई जारी, अब तक 370 से अधिक सैंपल जांच हेतु संकलित

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
जगमोहन सिह चौहान पुत्र स्व0 श्री श्रीचन्द चौहान निवासी सटेन गजा थाना नरेन्द्र नगर जनपद टिहरी गढवाल हाल पता-ई-ब्लॉक सरस्वती विहार थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष ।

पुलिस टीम
01: उ0नि0 संजीत कुमार थानाध्यक्ष थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून ।
02: उ0नि0 विकास शुक्ला व0उ0नि0 थाना नेहरु कालोनी
03: उ0नि0 प्रवीण सिह पुण्डीर चौकी प्रभारी चौकी बाईपास
04: उ0नि0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी फुवारा
05: का0 श्रीकान्त मलिक
06: का0 बृजमोहन सिह
07: का0 सन्दीप छावडी
08: का0 अर्जुन सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *