कांवड़ मेले के दौरान कांगड़ा घाट एक कावड़िया कमलेश दास पुत्र राजू दास, उम्र 22 वर्ष, निवासी- अंबाला हरियाणा जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के आरक्षी प्रदीप रावत व आरक्षी अनिल कोटियाल द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए तैरकर उक्त युवक पहुंच बनाकर गंगा नदी में डूबने से बचाया गया।

ये भी पढ़ें:  अब दौड़ सिर्फ मैडल की नहीं… ज़िंदगी की है” – 16 साल की एथलीट वंदना की आपसे एक करुण पुकार

वहीं दूसरी और समय 1438 बजे कांगड़ा घाट पर ही दो कावड़िये साहिल उम्र 25 वर्ष पुत्र श्री राममीरविजय उम्र 24 वर्ष पुत्र श्री जय भगवान राम, ग्राम केवड़ा हरियाणा के रहने वाले, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने लगे, उसी दौरान कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी आशिक अली, आरक्षी अनिल कोटियाल द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवकों को गंगा नदी से डूबने से बचाया गया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को ‘लोकरत्न हिमालय सम्मान’ से 7 जुलाई को किया जाएगा सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *