उतराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम मे संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज नेहरू ग्राम देहरादून में रामकृष्ण एकेडमी एवं श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर संस्कृति साहित्य
एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट जी ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित करने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन डाइऑक्साइड को फिल्टर करते हैं। मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, इसके अलावा पेड़ हमें भोजन आश्रय और
उपयोगी चीजे प्रदान करते हैं। इस अवसर पर रामकृष्ण एकेडमी की निदेशक सुमित्रा डबराल, गुरु राम राय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक, वॉर्ड नंबर 65 के शक्ति संयोजक सुरेंद्र छेत्री, बूथ अध्यक्ष कैलाश जोशी, मीडिया प्रभारी हिमांशु रावत, जिला सहसंयोजक
जगदीश प्रसाद सेमवाल, वॉर्ड नंबर 65 के निवर्तमान पार्षद नरेश रावत, रेनू रतूड़ी, ममता नागर, साधना शर्मा, मुकेश रतूड़ी, बद्रीश छाबड़ा,विद्यालय की अध्यापिकाएं कल्पना जोशी, रचना पंचपाल उपस्थित रहे।