राजकीय इंटर कालेज किशनपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टाप टेन की सूची में शामिल जनपद के विद्यार्थियों को प. दीनयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया।
बुधवार को आयोजित समारोह में कावीन मंत्री गणेश

जोशी के प्रतिनिधि पूनम नौटियाल ने टाप टेन की सूची में शामिल कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

इसके तहत हिमांती रावत, आस्था घमान्दा (अमरबूंद

एकेडमी भानियावाला), पीयूष व मानसी (राजकीय इंटर कालेज बुराशखंडा) को नकद पुरस्कार राशि के साथ

सम्मानित किया गया इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की टाप 50 सूची में शामिल कैंट इंटर कालेज चकराता वस्नेहा दून एकेडमी देहरादून को सम्मानित


किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया बतौर मुख्य अतिथि पूनम नौटियाल ने कहा कि समारोह से अन्य छात्र-छात्राओं को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी
समारोह में राष्ट्रीय स्तर
में राष्ट्रीय स्तर पर
प्रतिभाग करने वाले
खिलाड़ियों को काबीना मंत्री द्वारा
विधायक निधि से 5.20 लाख की धनराशि से खेल किट प्रदान की गई प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र उनियाल ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन राकेश काला ने किया
इस मौके पर उप शिक्षाधिकारी प्रेमलाल भारती, निर्वतमान
पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर मीडिया प्रभारी भावना सब्बरवाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, पीटीए संरक्षक मदन लाल गुप्ता, एमएमसी अध्यक्ष दीपा नेगी, पीटीए अध्यक्ष मंजू, शिक्षक बृजेश नेगी, विशाल पंचोली, डीएस नेगी, कुसुम, चन्द्रकला आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *