सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः A-2/E-2/Lower Subordinate Service/2021, दिनांक 09.08.2021 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 26.12.2023 से प्रारम्भ किये जाने निर्धारित हैं अभ्यर्थी अनुक्रमांकवार साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार ज्ञाप एवं अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड करें तथा साक्षात्कार ज्ञाप में वर्णित निर्देशानुसार समस्त प्रपत्रों को भरकर (दो सेट में) अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता से संबंधित अभिलेखों एवं आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि को साक्षात्कार कार्यक्रम में उल्लिखित समयानुसार मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे मा० उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा रिट याचिका सं०- 942/2023 विनोद सिंह जीना बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य तथा अन्य 02 रिट याचिकाओं में दिनांक 04.12.2023 को पारित निर्णय के अनुपालन में दिव्यांगजन उपश्रेणी के 06 पदों हेतु मुख्य परीक्षा परिणाम विज्ञप्ति सं०- 160/17/LowerSub-21/G-1/2022-23 दिनांक 13.12.2023 द्वारा घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा के उपरान्त औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार का आयोजन माह जनवरी, 2024 में किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत विवरण विभिन्न समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाईट में पृथक से प्रकाशित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *