गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, घटनाओं को अंजाम देने के लिये चोरी की स्कूटी का किया था इस्तेमाल।

अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, स्नैचिंग, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग हैं पंजीकृत।
अपने नशे तथा जुए के शौक को पूरा करने के लिये अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटनाओ को अंजाम, गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी लूट की घटना में जा चुके हैं जेल।
1- दिनांक 12-02-25 को वादी सुरेश कुमार वर्मा द्वारा कोतवाली कैंट पर लिखित तहरीर दी कि एक्सिस बैंक की पार्किंग से उनकी स्कूटी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर मु0अप0सं0: 28/25 धारा 303 (2) BNS पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक: 04-03-25 को वादिनी श्रीमती किरण तिवारी पत्नी आशीष तिवारी निवासी पी 1/2 यमुना कॉलोनी देहरादून ने थाना कैंट पर लिखित सूचना दी की दिनांक: 03-03-25 की सांय लगभग 18.30 बजे जब वह यमुना कॉलोनी बाजार से सामान लेकर फोन पर बात करते हुए अपने घर की तरफ पैदल-पैदल जा रही थीं तो पीछे से दो अज्ञात स्कूटी सवार उनका मोबाइल छीनकर भाग गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कैंट में मु0अ0सं0: 35/ 2025 धारा 304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
3- दिनांक: 06-03-25 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि गोविंदगढ़ ईदगाह के पास दो अज्ञात स्कूटी सवार एक महिला का फोन छीनकर भाग गये हैं, जिसमें वादिनी पूर्णिमा की तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट में मु0अप0सं0: 37/2025 धारा 304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
कैंट क्षेत्र में लगातार हुई घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां तथा आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनाँक 18/03/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान उक्त घटनाओ में शामिल 02 अभियुक्तो 01: कुबेर गुप्ता तथा 02: शुभम जलाल को घटनाओं में लूटे गये मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी-9172 एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को माह दिसम्बर में पटेलनगर क्षेत्र से चोरी करना बताया गया, साथ ही देहरादून में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओ को अंजाम देना तथा उक्त मोबाइल फोनों को अपने एक अन्य साथी विशाल को बेचने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल उर्फ बिहारी को अन्य घटनाओ में छीने गये मोबाइल फोनों तथा अभियुक्तों द्वारा कैण्ट क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त कुबेर तथा शुभम द्वारा बताया गया कि वे दोनो एक दूसरे को पिछले 06 सालों से जानते हैं तथा दोनो नशे के आदी हैं। अपने नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्तों द्वारा राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल छीनने तथा सूनसान स्थानो पर खडे वाहनों को चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। चोरी किये गये मोबाइल फोनों तथा स्कूटियों को अभियुक्त अपने साथी विशाल के पास सस्ते दामों में बेच देते है।
अभियुक्त विशाल जुआ खेलने का आदी है तथा अभियुक्तों से मिले मोबाइलों तथा अन्य सामान को उसके द्वारा अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचकर अपने जुए की लत को पूरा किया जाता है। कैंट क्षेत्र में हुई घटनाओं से पूर्व दिनांक: 3 मार्च 2025 को अभियुक्त शुभम जलाल पुणे से देहरादून आया था तथा साधुराम इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में अभियुक्त कुबेर तथा विशाल उर्फ बिहारी से मिला, जहां तीनों ने मिलकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई, योजना के अनुसार अभियुक्त शुभम तथा कुबेर द्वारा दिनांक: 03-03-25 को यमुना कालोनी के पास एक महिला से तथा दिनांक: 06-03-25 को गोविन्द गढ ईदगाह के पास एक युवती से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया। ईदगाह के पास घटना कों अंजाम देने के बाद अभियुक्त कोलागढ से सालावाला होते हुए दिलाराम की ओर भागे, इस दौरान अभियुक्तों द्वारा राह चलते 03 अन्य व्यक्तियों के फोन भी छीन लिये थे। उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा पटेलनगर क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। उक्त घटनाओं में छीने/लूटे गये मोबाइलों को दोनो अभियुक्तों द्वारा अपने साथी विशाल उर्फ बिहारी को सस्ते दामों में बेच दिये थे।
अभियुक्त कुबेर तथा शुभम पूर्व में भी लूट तथा चोरी के अभियोग में जेल जा चुके हैं तथा अभियुक्त कुबेर डालनवाला क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना में 03 माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था तथा जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त द्वारा पटेलनगर तथा कैण्ट क्षेत्र से स्कूटी चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था, जिसमें से कैंट क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी को अभियुक्त द्वारा आगे बेचने के लिये विशाल उर्फ बिहारी को दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- कुबेर गुप्ता पुत्र पंकज कुमार निवासी अर्जुन की चढ़ाई गुरु रोड संजय कॉलोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष
2- शुभम जलाल पुत्र चंदन सिंह जलाल उम्र 27 वर्ष निवासी 74 गांधीग्राम नई बस्ती, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष
3- विशाल उर्फ बिहारी पुत्र राजेश चौधरी निवासी कल्याण आश्रम संजय कॉलोनी, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष
बरामदगी:-
1- दोनों घटनाओं में लूटे गये 02 मोबाइल फोन सैमसंग एवं रेडमी अभियुक्त कुबेर तथा शुभम से बरामद।
2- 03 मोबाइल फोन वीवो रेडमी नोट तथा रेडमी 9ं अभियुक्त विशाल उर्फ बिहारी से बरामद
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा: यू0के0-07-बीपी-9172 अभियुक्त कुबेर द्वारा पटेल नगर क्षेत्र से चोरी।
4- थाना कैंट क्षेत्र से चोरी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीडी-6473
अपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त कुबेर गुप्ता
1- मु०अ०सँ० – 123/24 धारा 392/411 भादवी, थाना डालनवाला, देहरादून
2- मु०अ०सँ० – 174/24 धारा 3(5)/309(4)/317(2) बीएनएस, थाना डालनवाला, देहरादून
3- मु०अ०सँ० – 175/24 धारा 3(5)/309(4)/317(2) बीएनएस, थाना डालनवाला, देहरादून
4- मु०अ०सँ० -35/25 धारा- 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट, देहरादून
5- मु०अ०सँ० – 37/25 धारा 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट, देहरादून
6- मु०अ०सँ० – 28/25 धारा – 303(2)/317(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट, देहरादून
अभियुक्त शुभम जलाल
1- मु०अ०सँ० – 565/17 धारा 380/511 भादवि – थाना पटेल नगर
2- मु०अ०सँ० – 35/25 धारा 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट
3- मु०अ०सँ० – 37/25 धारा- 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट
अभियुक्त विशाल
1- मु०अ०सँ० – 35/25 धारा 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट
2- मु०अ०सँ० – 37/25 धारा – 304(2)/317(2)/112/61(2) बीएनएस, कोतवाली कैंट
पुलिस टीम :-
1- व०उ०नि० महादेव उनियाल, कोतवाली कैंट
2- उ०नि० कमलेश प्रसाद गौड़, चौकी प्रभारी बिंदाल
3- अ०उ०नि० गिरीश चन्द्र
4- का० योगेश सैनी
5- का० अवनीश कुमार
6- का० सूरज
7- का० सर्व
8- हे०का० किरन कुमार, (एसओजी देहरादून)