महासू देवता मंदिर,हनोल टौंस घाटी में पहाड़ी ढलान पर टौंस नदी के बाएं किनारे पर हनोल गांव में स्थित है। यह मंदिर स्थानीय देवता बोठा महासू (महासू का बड़ा भाई) को समर्पित है,जो जौनसारी बावर क्षेत्र में सबसे पवित्र देवात है। यह मंदिर एक समतल धरातल पर स्थित है,जिसका शिखर नागर शैली में निर्मित है। वास्तुकला की दृष्टि से मुख्य मंदिर का निर्माण 9वीं-10वीं शताब्दी ईस्वी के मध्य रखा जा सकता है। मंडप और मुखमंडप एक सीधी रेखा में बाद में निर्मित किए गए,जिनमें कालातर में कई बदलाव हुए हैं। महासू देवता मंदिर की वास्तुकला प्रस्तर और लकड़ी के सामजस्यपूर्ण मिश्रण के दुर्लभ उदाहरणों में से एक है। माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया