देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में शनिवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हेल्दी एजिंग” रखी गई, जिसके अंतर्गत उम्र बढ़ने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जसलीन कालरा शर्मा, जो उत्तराखंड पुलिस की आधिकारिक फिजियोथेरेपिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, फिजियोथेरेपी केवल उपचार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ, सक्रिय और गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने की दिशा में मार्गदर्शन करती है

ये भी पढ़ें:  पीएम ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को डीएम ने समझाए दायित्व; ड्यूटी में भूल-चूक के लिए कोई स्थान नही

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर, वाइस चांसलर एवं कॉलेज की डीन डॉ. चारु ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन फिजियोथेरेपी विभाग की टीम ने किया, जिसमें डॉ. तृप्ति पांडे, डॉ. मेघा जुगरा, डॉ. अदिति कुलियाल, डॉ. अलिशा और डॉ. ऋतु नेगी शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन देहरादून के तत्वाधान में आज दून मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन और थीम-आधारित नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रस्तुतियों के माध्यम से फिजियोथेरेपी के महत्व और “हेल्दी एजिंग” का संदेश प्रभावशाली ढंग से सामने आया।

कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायी और यादगार बताया इस अवसर पर डॉ. तृप्ति पांडे ने कहा, डॉ. जसलीन कालरा शर्मा ने जिस बारीकी से विद्यार्थियों को फिजियोथेरेपी की गहराई और व्यावहारिकता समझाई, वह सराहनीय है। छात्रों को उनके मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में अपनाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *