मेरा युवा भारत देहरादून उत्तराखंड के तत्वाधान में डी आई टी कॉलेज देहरादून में 17वा आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया । माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया । मेरा युवा भारत उत्तराखंड के राज्य निदेशक महोदय श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा मंत्री महोदया का स्वागत बुके,शॉल एवं मोमेंटो द्वारा किया गया। राज्य निदेशक द्वारा मंत्री महोदय को सात दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई । इसके उपरांत राज्य निदेशक द्वारा श्री जीपीएस नेगी पूर्व निदेशक मेरा युवा भारत का स्वागत मोमेंट एवं बुके द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्य के पांच के कुल २०० प्रतिभागी एवं 20 एस्कॉर्ट द्वारा प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में कुल पांच राज्यों छत्तीसगढ़ झारखंड मध्य प्रदेश ओडिशा एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों जैसे दंतेवाड़ा से 50, कांकेर से 20, सुकमा से 30, पश्चिम सिंहभूम से 20, बालाघाट से 20, कंधमाल से 20, कालाहांडी से 20 एवं गडचिरोली से 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग़ किया जा रहा है। कार्यक्रम में माय भारत के स्वयंसेवकों द्वारा गढवाल की लोक संस्कृति की प्रस्तुति देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर पद्मश्री शिरोमणि मनोज ध्यानी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का बहुत महत्व है उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में यह कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाएगा। कार्यक्रमों से युवाओं को भारत देश की अनेकता में एकता का संदेश मिलेगा तथा वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृति से रुबरु हो पाएंगे। मेरा युवा भारत देहरादून उत्तराखंड द्वारा समय समय पर कराई जाने वाले कार्यकमों की सराहना की और सभी युवाओं का देहरादून में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र से आए युवाओं को डी आई टी कॉलेज से शिक्षा से संबंधित जो भी जानकारी या मदद की आवश्यकता है डी आई टी कॉलेज पूरी जानकारी उपलब्ध कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन dit के चीफ प्रॉक्टर श्री नवीन सिंगल जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत देहरादून की उपनिदेशक मोनिका नांदल ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ,प्रतिभागियों एवं सुरक्षा कर्मियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुनैना रावत, जिला युवा अधिकारी हरिद्वार रोशन कुमार जी, समाजसेवी। अवधेश शर्मा, धर्म सिंह रावत लेखा अधिकारी माय भारत उत्तराखंड , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह बजवाल, आशीष चौहान, सुभाष, अमित कोहली , सुभाष ,विक्की वर्मा दीक्षा सलमा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून शहर मे वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात प्लॉन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *