ऊखीमठ विकासखण्ड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत क्यूडी़ के काण्डा गाँव निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह नेगी भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया है ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बुरी तरह से घायल गुमान सिंह नेगी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है! गुमान सिंह नेगी के भालू के हमले से बुरी तरह घायल होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है! जानकारी देते पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि गुरूवार सुबह क्यूडी़ काण्डा निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह नेगी रूद्रप्रयाग – पोखरी मोटर मार्ग पर काण्डा गाँव के निकट मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से में गाय चराने जंगल गया था तो भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया! बताया कि गुमान सिंह नेगी द्वारा किसी तरह जान बचाकर सड़क तक पहुंचे तो ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाई! गुमान सिंह नेगी के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण व प्राथमिक विद्यालय काण्डा में तैनात एकत्रित हुए तथा भालू के हमले से बुरी तरह घायल गुमान सिंह नेगी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहाँ चिकित्सकों द्वारा घायल गुमान सिंह नेगी का उचित इलाज किया जा रहा है समाचार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल उसे तस्वीर को आपको दिख नहीं सकता