केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला देहरादून में 79 स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षकों कार्मिकों अधिकांश छात्रों एवं उनके अभिभावको ने प्रतिभागिता की प्राचार्य विजय नैथानी के

द्वारा झंडा रोहण किया गया और उसके बाद समस्त संस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय सभागार में आयोजित किए गए छात्रों के द्वारा पूरे जोश और उमंग के साथ के साथ गुजराती पंजाबी कुमाऊनी गढ़वाली देशभक्ति गीत नृत्य , समूह गान, कविता पाठ ,भाषण

प्रस्तुत किए गए प्राचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को भविष्य के लिए अभी से अनुशासित रूप में भारतीय संविधान की अनुपालना और समय समय पर सरकार द्वारे बनाये जा रहे हैं नियमों कायदे कानून को पूर्ण मन से पालन के लिए प्रेरित किया l प्राचार्य का बच्चों से अनुरोध था कि आने वाली समय में हमारे उच्च पदों पर तथा देश की महत्वपूर्ण सेवाओं में जो स्थान रिक्त होंगे उनकी भरपाई करने के लिए आप सभी अभी से पूर्ण मनोयोग से परिश्रम करें और राष्ट्र के

प्रति प्रेम भाव रखते हुए अपनी समर्पित सेवाओं के लिए तत्पर रहे सभी उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई और उनसे अपेक्षा की गई कि वह सभी इस ढंग से प्रयास करें कि कभी भी भविष्य में इस भारत भूमि की कोई भी पीढ़ी किसी प्रकार से आध्यात्मिक सांस्कृतिक सामाजिक राजनीतिक या सैनिक क्षमता के रूप में परतंत्र ना होने पाए l
विद्यालय समारोह से पूर्व विद्यालय के छात्रों के द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग मुख्यालय में भी भारत के महासर्वेक्षक महोदय श्री हितेश कुमार एस मकवाना (IAS) अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागिता की गई
समारोह में प्राचार्य के साथ पूनम उपाध्याय प्रज्ञा रोज़ालीन संजय कुमार कोठियाल आर एस भंडारी ए के वर्मा गौरी शंकर आर्य तथा समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य और अभिभावक उपस्थित थे