डीसीआर, पौड़ी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ग्राम कोट के पास नदी में 02 युवक डूब गए है, जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SI उमराव सिंह के नेतृत्व में रात्रि लगभग 11:00 बजे SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के जवानों द्वारा नदी में गहन सर्चिंग करते हुए 01 युवक के शव को ढूंढकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा दूसरे युवक की खोजबीन हेतु संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।