देहरादून में कालसी थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकाला। आरोपी ने इस हत्याकांड को सुसाइड दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी ये चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर ही लिया। हत्या की वजह से पुलिस ने घर में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होना बताया है थाना कालसी की पुलिस ने भराया गांव के हृदय प्रकाश हत्याकांड का पर्दाफाश कर बताया कि छोटे भाई ने ही सोते समय चापड़ से बड़े भाई का गला काट कर हत्या की थी। साथ ही हत्या को आत्महत्या दिखाने व साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घरेलू काम को लेकर हुए छोटे से विवाद पर हत्या की गई थी। जौनसार-बावर में भाई की हत्या का यह पहला मामला है। मामले का पर्दाफाश देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को पत्रकारों के समक्ष किया आपको बता दें कि पुलिस को नौ अगस्त की रात सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके गला पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। इस पर थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने अस्पताल से हृदय प्रकाश (55) निवासी ग्राम भराया धनपोऊ खत लखवाड़ का शव कब्जे में लिया। पुलिस जांच में मृतक के गले में गंभीर चोट के निशान मिले

ये भी पढ़ें:  लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *