उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। अब एक दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। यहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की मौत हुई है।

Alto car fell into ditch in Pauri Garhwal

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत–2047’ विज़न को ज़मीन पर उतारने में हडको बनेगा उत्तराखंड का मजबूत साझेदार

यह हादसा संगलाकोटी-जयखाल मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि मरड़ा गांव के रहने वाले धीरज सिंह कार से संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के रहने वाले मेहरबान सिंह भी मौजूद थे। इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी के नेतृत्व में जनसेवा का नया रिकॉर्ड, 484 कैम्पों से 3.89 लाख से अधिक लोग लाभान्वित

गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और पुलिस ने दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *