“मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिसके क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा दिनांक 17/11/2024 को चंद्रबनी रोड से पट्टियोवाला की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से 01 अभियुक्त विपिन कुमार को 06 किलो 796 ग्राम अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेनलगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त गांजे को वह दिल्ली से खरीदकर लाया था, जिसे वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर मलिन बस्तियों/ झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में थाना राजपुर से जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू खेलोत्सव 200 मीटरमें पारस और प्राची अव्वल

अभियुक्त से बरामदगीः-

06 किलो 796 ग्राम अवैध गाँजा

(अनुमानित कीमत लगभग 1,90,000/- ₹)

नाम पता अभियुक्तः-

1- विपिन कुमार राम पुत्र स्व0 फकीर राम निवासी भारत नगर पोस्ट गायघाट मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 29 वर्ष ।

पुलिस टीमः-

1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी ISBT
2- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिह नेगी
3- हेड कानि0 माँगेराम
4- कानि0 हितेश कुमार
5- कानि0 गौरव कुमार
6- कानि0 गौरव चौधरी
7.- कानि0 विवेक राठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *