सांय लगभग 05.00 बजे जौलीग्राण्ट क्षेत्र मे पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर कुछ युवकों द्वारा डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग किये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर दून पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया व मात्र आधे घण्टे मे वाहन सं0 HR51BK-3371 मे बैठकर भाग रहे पांचो युवकों को रायवाला क्षेत्र मे नेपाली फार्म मे चैकिंग के दौरान हिरासत मे ले लिया । उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, व दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ । डोईवाला थाने मे उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, रजत जयंती अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल; साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- नवीन कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र – 24 वर्ष
2- पंजाब कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष
3- सरवन कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 24 वर्ष
4- प्रदुमन कुमार पुत्र सुनहरा निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र – 28 वर्ष
5- सिद्धान्शु कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र- 21 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *