भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जिले चमोली के माणा के पास शुक्रवार को भीषण हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार सुबह से युद्धस्तर पर जारी है। आज 14 और मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि 8 मजदूरों की तलाश जारी है। वहीं इस घटना के बाद से केंद्र सरकार पल पल की अपडेट ले रही है। सीएम धामी ने चमोली में माणा के निकट हुए हिमस्खलन क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके। हमारी सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता हेतु तत्परता के साथ कार्य कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी से फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दियासीएम धामी ने बताया कि चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कुल 57 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से 2 लोग छुट्टी पर थे। घटना के समय सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे। उसी दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा पहाड़ से नीचे आया और मजदूर दब गए।अब तक 47 मजदूरों को बचाया गया, 8 की तलाश जारी
चमोली में बर्फीले तूफान में युद्धस्तर पर ऑपरेशन जारी है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। अब तक 47 मजदूरों को निकाल लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को चमोली के माणा गांव में सुबह 7:15 बजे एवलांच आया था। जिसकी चपेट में 55 मजदूर आ गए। कल रात 8 बजे तक 33 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया था। वहीं 14 मजदूरों को आज शनिवार सुबह निकाला गया, जबकि 8 की तलाश जारी हैचमोली के DM संदीप तिवारी ने बताया कि- सेना के 4 हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। 7 लोगों को जोशीमठ अस्पताल लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, ITBP, BRO, SDRF और NDRF के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल

बिहार, यूपी और उत्तराखंड के 11-11 मजदूर

भारी एवलांच में फंसे 55 मजदूरों में बिहार के 11, उत्तर प्रदेश के 11, उत्तराखंड के 11, हिमाचल प्रदेश के 7, जम्मू-कश्मीर के 1 और पंजाब के 1 मजदूर शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी लिस्ट में 13 मजदूरों के नाम हैं, लेकिन उनका पता और मोबाइल नंबर नहीं है। बाकी मजदूरों की पूरी जानकारी है

ये भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

4 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगे, IAF का Mi-17 स्टैंडबाय पर
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन कहते हैं कि बचाव और राहत अभियान तेजी से चल रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल 4 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगे हैं। भारतीय वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर है, मौसम साफ होते ही ये यहां पहुंच जाएगा। माणा के पास एक अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है। बर्फ हटाने का काम जारी है। उम्मीद की जा रही है कि हेलीपैड तैयार होने के बाद राहत और बचाव कार्य में और तेजी आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *