पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ड्रीम्स संस्था के सौजन्य से अलग अलग ऑडियो प्लेटफॉर्म पर एक गढ़वाली गीत “डाळी” रिलीज़ किया गया। “डाळी” गीत पर्यावरण से सम्बंधित गीत है, जिसे कार्तिक नौटियाल नें गाया है। इस गीत की प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ली गई है। उन्होंने पूरे देश की जनता से अपील की थी, कि एक पेड़ अपनी माँ के नाम अवश्य लगाएं, यह गीत भी इसी संदेश से प्रेरित है। इस गीत में अपने अपने गाँव में एक एक पेड़

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार का बड़ा ऐलान, कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना जरूरी

अपनी माँ व पित्रों के नाम लगाने के लिए संदेश है। इस गीत को दीपक नौटियाल नें लिखा है। दीपक नौटियाल नें कहा कि बहुत जल्दी ही इसका विडिओ स्वरुप भी उपलब्ध हो जायेगा


अभी इसका ऑडियो स्पोटिफाई, इंस्टाग्राम, एप्पल म्यूजिक, जिओ सावन, अमेजॉन म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक आदि में उपलब्ध है। गीत फ़िल्म स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया एवं इसमें संगीत विकास भारद्वाज नें दिया है, तथा एडवांस्ड मिक्सिंग का कार्य कपिल खंकरियाल, अंडरग्राउंड स्टूडियो में किया गया। इस गीत का वीडियो वर्जन सावन के माह में शुरू होगा। ड्रीम्स संस्था के संरक्षक रामचंद्र भट्ट ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। यह गीत प्रधानमंत्री जी और राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के संदेश को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें:  स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

इस गीत को विभिन्न ऑडियो प्लेटफॉर्म में daali by kartik nautiyal से सर्च किया जा सकता है, Daali गीत का jio sawan एवं soptify का लिंक निम्नवत है।

डाली गीत की चमोली जिले में मची धूम

जनपद चमोली के कोट कंडारा दशोलीगढ़ दिवा कौथिग
मेला में डाली गीत का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र भंडारी द्वारा किया गया। भंडारी ने गीत की सराहना की। उन्होंने कहा कि पित्रों की याद में एक पेड़ अवश्य लगाए। इस अवसर पर सुधीर रावत, फिल्म्स के संस्थापक सुरेन्द्र बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कमेटी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद।
सुंदर आयोजन के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेम और स्नेह को मैं जीवन भर याद रखूंगा अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेदीपक नौटियाल, +917906341627

ये भी पढ़ें:  सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
https://www.jiosaavn.com/song/daali/MQsBdywDfGo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *