उत्तराखंड शासन की ओर से चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी अधिसूचना जारी कर दी है प्रदेश में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। साथ ही 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।
बता दें कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे ।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर अधिसूचना जारी।
प्रदेश में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव ।
पहले चरण के तहत 24 जुलाई कों होगा मतदान
दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को होगा मतदान
31 जुलाई को होगी मतगणना
89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे चुनाव
12 जिलों में 66,418 पदों पर होंगे चुनाव।
पंचायत चुनाव में 47 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से की जाएगी अधिसूचना जारी