बैठक में शिव मंदिर के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल जी ने समस्त कार्यक्रमों के सर्वव्यवस्था प्रमुख सीताराम भट्ट, आत्माराम शर्मा, और दीपक शर्मा जी को बनाया।
शिव महापुराण की संयोजक सुदेश हुरला, अर्चना ठाकुर, संगीता खन्ना जी को बनाया गया, जो 20 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। श्रीमद् भागवत के संयोजक मदन हुरला, प्रमोद शर्मा, और सुनील कौशिक जी को बनाया गया, जो 12 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा। गणेश उत्सव के संयोजक सुरेंद्र गुप्ता, अजयकांत विश्वकर्मा, और गणेश मौर्य जी को बनाया गया, जो 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।
मां भगवती के नवरात्रि के संयोजक रमन गुप्ता जी, शरद शर्मा जी, और रविंद्र कोठारी जी को बनाया गया, जो 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा। डॉक्टर सूचित सुभाष यादव जी को शुकराना कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया, जो 6 सितंबर, रविवार को होगा।
आज की बैठक के मुख्य अतिथि अपर सचिव अरविंद कुमार जी और श्रीमान दिनेश चमोली, प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे। कार्यक्रम में शिव महापुराण के निमित्त समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई और शिव महापुराण की तैयारी को विस्तृत रूप दिया गया।
शिव महापुराण कथा व्यास शिव आराधक अरुण सती जी के मुखारविंद द्वारा भक्तगण श्रवण करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान वृंदावन के प्रसिद्ध भागवत मनीषी श्री वैष्णोवचार्य श्री मारुति नंदन वागीश जी महाराज आचार्य पीठ, वृंदावन जी के मुखारविंद द्वारा देहरादूनवासियों को श्रवण कराई जाएगी।