पुलिस से बचने के लिए अभियुक्तों द्वारा स्नेचिंग की दोनो घटनाओ में चोरी की बाइक का किया था इस्तेमाल
दोनो अभियुक्त नशे के हैं आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया था घटनाओं को अंजाम
दोनो अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जा चुके हैं जेल
थाना नेहरू कॉलोनी पर वादिनी शकुंतला देवी पत्नी जयप्रकाश निवासी अजबपुर खुर्द, एकता विहार, नेहरू कॉलोनी ने थाना आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की वह अपने घर से सरस्वती विहार की ओर जा रही थी तभी पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए, जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु०अ०सं०- 264/25 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना पटेलनगर पर भी बंजारावाला क्षेत्र से महिला से मोबाइल छिनने के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत हुआ, दोनों घटनास्थलो के आस पास होने के कारण तथा दोनो घटनाओ को एक ही व्यक्ति द्वारा अंजाम दिए जाने की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उनके अनावरण हेतु थाना नेहरू कॉलोनी, थाना पटेलनगर तथा SOG नगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थलों व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही पूर्व में स्नेचिंग की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों के संबंध में जानकारी कर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।
इस दौरान दिनांक 03/08/25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटनाओ में शामिल 02 अभियुक्तों को फ्लाई ओवर बाईपास के नीचे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UA07G1748 तथा छीने गए 02 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा पूर्व में एक ही मोहल्ले में रहकर साथ में नशा करते थे। अपने नशे की पूर्ति के लिए ही अभियुक्तों द्वारा उक्त स्नेचिंग की घटनाओं का अंजाम दिया गया था। अभियुक्तो द्वारा दिनाँक 22/07/2025 को पिट्ठूवाला पॉलिटेक्निक के पास से एक मोटरसाइकिल चुराई थी तथा उक्त मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हुए दिनांक 31/07/2025 को सरस्वती विहार से तथा दिनाँक 01/08/2025 को बंजारा वाला से रास्ते मे फ़ोन से बात करती हुई जा रही 02 महिलाओ से फोन छीने थे।
अभियुक्त का नाम पता
1- सत्यम राठौर पुत्र राम लखन राठौर निवासी चोई रामपुर कला, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- प्रदीप कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 27 वर्ष
बरामद माल
1- एक स्मार्ट मोबाइल फोन oppo कंपनी
2- एक स्मार्ट मोबाइल फोन vivo कंपनी
3- मोटरसाइकिल संख्या UA07G1748
पुलिस टीम:-
1- उ०नि० संजीत कुमार, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
2- उ०नि० प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
3- अ०उ०नि० डालेंद्र चौधरी
4- हे०का० विद्यासागर
5- का० श्रीकांत ध्यानी
6- का० विनोद बचकोटी
7- का० बृजमोहन
8- का० संदीप छाबड़ी
9- का० अर्जुन
10- का० मनोज कुमार, कोतवाली पटेलनगर
11- का० विकास, कोतवाली पटेलनगर
एसओजी टीम :-
1- उ०नि० संदीप कुमार
2- का० अमित कुमार
3- का० पंकज