गुमशद नाबालिगों के घर से जाने के अलग-अलग कारण आये पुलिस के सामने
सोशल मीडिया का इन्फ्लूएंस तथा वर्चुअल दुनिया के बहकावे में घर से बिना बताये निकल रहे नाबालिक
62 नाबालिगों का अपने परिजनों के डांटने अथवा बात न मानने पर नाराज होकर घर से जाना आया प्रकाश में
24 मामलो में नाबालिगों द्वारा परिजनों को बिना बताये घूमने अथवा सोशल मीडिया के इन्फ्लूएंस में आकर जाने की हुई जानकारी
11 मामलों में पुलिस द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी सख्त कानूनी कार्यवाही
नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के प्रकरणों में दून पुलिस द्वारा पूर्ण संजीदगी के साथ कार्य करते हुए बच्चों की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास सुनिश्चित किये जाते हैं। नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की किसी भी सूचना पर तत्काल अपहरण की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। विगत 02 माह के दौरान नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के 97 प्रकरणों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 87 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया, जिनसे जानकारी में लगभग 62 बच्चों का परिजनों से नाराज होकर घर से चले जाना, 24 बच्चों का परिजनों को बिना बताये घूमने अथवा अन्य कारणों से जाना तथा 11 नाबालिगों को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया है। नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले व्यक्तियो पर मुकदमा दर्ज कर उक्त सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
परिजनों से नाराज होकर अथवा अन्य कारणों से घर से जाने वाले नाबालिगो के प्रकरणों में पुलिस द्वारा बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों की काउंसलिंग कर अभिभावकों को बच्चों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने हेतु समझाया जा रहा है।
विगत 02 माह के दौरान जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो से 97 नाबालिग बच्चो के घर से बिना बताये चले जाने के मामले सामने आये, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 87 बच्चो को उत्तराखंड के अलग – अलग जनपदों, दिल्ली, मुबंई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से सकुशल बरामद किया गया। उक्त मामलों में 62 बच्चे अपने परिजनों द्वारा डांटे जाने अथवा उनकी बात न मानने के चलते नाराज होकर, 24 बच्चे घूमने के उद्देश्य से अथवा सोशल मीडिया के इंफ्लुएंस में आकर अपने घर से चले गये थे। इसके अतिरिक्त 11 नाबालिगों को अन्य व्यक्तियों द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया था, ऐसे प्रकरणों में पुलिस द्वारा सभी 11 नाबालिगों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुऐ उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नाबालिगों से सम्बन्धित 10 अन्य प्रकरणों में पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है, जिनमें से कुछ नाबालिगों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस द्वारा सम्पर्क किया गया है, जिसमें पटेलनगर क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती के लुधियाना में कार्य करने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है तथा पुलिस द्वारा उक्त युवती से वीडियो काल के माध्यम से सम्पर्क स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा काम की तलाश में अपनी मर्जी से जाने तथा जल्द ही देहरादून वापस लौटने की बात बताई गयी है। इसके अतिरिक्त प्रेमनगर से लापता नाबालिग का परिजनो द्वारा फोन रीचार्ज न कराने से नाराज होना तथा अपने दोस्तों को काम की तलाश में बाहर जाने की बात बताना प्रकाश मे आया है। ऐसे सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा पूर्ण संजीदगी से कार्य करते हुए सभी नाबालिगों की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं