श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा डीआरआईकॉन-2025 (डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग कॉन्फ्रेंस) क्षेत्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। एक दिवसीय सम्मेलन में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह और अकादमिक जोश के साथ भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों, शिक्षकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर रेडियोलॉजिकल साइंसेज और डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम प्रगति, चुनौतियों और नवाचारों पर विचार-विमर्श करना था कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति इंचार्ज प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वागत अभिभाषण डॉ. कीर्ति सिंह, डीन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज ने दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अशीष रतूड़ी, डॉ. पंकज चमोली एवं अनंत राम उनियाल ने अपने व्याख्यानों में रेडियोलॉजिकल विज्ञान, नैनोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोगों और नैदानिक प्रक्रियाओं में हो रहे नवाचारों पर अपने विचार साझा किए। विशेषज्ञों ने छात्रों को अनुसंधान, नवाचार और रोगी-केंद्रित देखभाल को एकीकृत करने के लिए प्रेरित किया।
सम्मेलन के दौरान पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रजत डबराल, साहिल चैहान, आदित्य और तरुण मेनवाल की टीम प्रथम रही, जबकि मॉडल प्रतियोगिता में रविन्द्र, बलप्रीत, नैना, छवि, सुजाता, अश्राजोया, रवीना और नश्रा की टीम विजेता बनी। विद्यार्थियों ने अपने शोध कार्यों और रचनात्मक डायग्नोस्टिक मॉडलों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने रोग निदान और रोगी प्रबंधन में रेडियोलॉजी की अहम भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्सव और रंगों का माहौल बनाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में कुलपति इंचार्ज प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई ने आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं में कौशल विकास, प्रमाण-आधारित शिक्षा और अनुसंधान-प्रधान नैदानिक अभ्यास के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, सामूहिक फोटोग्राफी और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष दिव्या चैहान, रेडियो एवं इमेजिंग टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज ने किया। इस अवसर पर डॉ. मालविका कांडपाल, डॉ. राजीव आजाद, डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ नेहा चैहान, डॉ. शारदा शर्मा, डॉ. नीरज, डॉ. पापिया सिन्हा, निवेदिता, शिल्पा, अनुराधा, डाॅ अकांक्षा सुमन व निशा ध्यानी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में राज्यपाल ने रैतिक परेड की सलामी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *